नहीं रहे सिनेमा के ‘सूरमा भोपाली’, 81 साल की उम्र में मशहूर अभिनेता जगदीप का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर अजय देवगन, आयुष्मान खुराना सहित इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

0
16

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / साल 2020 बॉलीवुड के लिए काल साबित हो रहा है। पिछले कुछ वक्त में सिनेमा के कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हुआ था। इसके महज पांच दिन बाद ही मनहूस लिस्ट में अब दिग्गज अभिनेता जगदीप का भी नाम शामिल हो गया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जगदीप जिन्हें ‘सूरमा भोपाली’ के नाम से जाना जाता था, उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। जगदीप ने 81 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। अब तमाम बॉलीवुड सितारे जगदीप को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने जगदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अजय ने जगदीप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘अभी- अभी जगदीप साहब के निधन की दुखद खबर सुनी। उन्हें स्क्रीन पर देखना हमेशा मजेदार रहा। मेरी संवेदनाएं जावेद और उनके पूरे परिवार के साथ हैं। जगदीप साहब की आत्मा की शांति के लिए दुआएं।’

अभिनेता अनुपम खेर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक और सितारा जमीन से आसमान में जा पहुंचा। #Jagdeep साहब हिंदी फिल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे। एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था। एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था, ‘बरखुरदार ! हंसना आसान है, हंसाना बहुत मुश्किल है!’ आपकी कमी बहुत खलेगी।’

निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट में लिखा, ‘सात दशकों तक हम सभी का मनोरंजन करने के बाद जगदीप साहब का निधन हो गया। काफी दुखद समाचार है। मेरी संवेदनाएं जावेद, नावेद और पूरे जाफरी परिवार के साथ हैं।’

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘इंडस्ट्री में आपका योगदान हमेशा याद रहेगा। हमें हंसाने के लिए धन्यवाद, यादों के लिए धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले जगदीप सर।’

हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ने अपने ट्वीट में जगदीप साहब से पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी पहली फिल्म में जब मैंने पहली बार कैमरा फेस किया तो वह ‘ये रिश्ता ना टूटे’ जगदीप भाई जैसे लेजेंड के साथ थी। हम आपको बहुत मिस करेंगे जगदीप साहब। आपकी आत्मा को शांति मिले। हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’

हंसल मेहता ने भी जगदीप को श्रद्धांजलि अर्पित की है। हंसल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं जावेद जाफरी और पूरे परिवार के साथ हैं। वह हमेशा एक शानदार और व्यापक मुस्कान के लिए याद किए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि लोगों को उनकी प्रतिभा को देखने के लिए प्रियदर्शन सर की मस्कुराहट नामक फिल्म देखने को मिलेगी। यह मेरे पसंदीदा जगदीप साहब के अभिनय में से एक है।’