7 महीने की तालाबंदी के बाद छत्तीसगढ़ में खुलेंगे सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स , सरकार ने दी अनुमति , SOP का कराना होगा पालन

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश वासियों के लिये कोरोना काल में खुशखबरी लेकर आयी है | कोरोना के कारण मार्च से ही बंद पड़े सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने के आदेश जारी कर दिये गए है | केंद्र सरकार ने पिछले महीने अक्टूबर में ही अनलॉक-4 के तहत सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति दे दी थी | आदेश था कि राज्य सरकारें अपनी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों को खोलने का निर्णय ले सकती है | 

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा घरों और स्कूलों को आंशिक तौर पर खोलने की अनुमति दी थी | जिसका पालन करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दे दी है | सिनेमाघर कब से खोलना है, इसपर अंतिम निर्णय सिनेमाघर संचालकों की सहमति से ही हो पाएगा | संभावना है कि अगले शुक्रवार 13 अक्टूबर से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खोले जा सकते हैं | 

राज्य शासन ने सभी संभागीय कमिश्नर और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए है | अब सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए इन्हें एसओपी का पालन करना होगा | एसओपी जिसे मानक संचालन प्रक्रिया कहा जाता है, जिसमें प्रशासन की एक निश्चित प्रक्रिया के अनुसार काम किया जाता है | उसी प्रक्रिया के अनुसार प्रदेश में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स खोले जाएंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अनलॉक-4 में सिनेमाहॉल खोलने की अनुमति नहीं दी थी |