Saturday, September 21, 2024
HomeNationalदेश में अनलॉक -3 में खुल सकते है सिनेमा हॉल, कड़ी शर्तों...

देश में अनलॉक -3 में खुल सकते है सिनेमा हॉल, कड़ी शर्तों के साथ जिम खोलने पर भी विचार विमर्श, मेट्रो-स्कूल पर जारी रहेगी पाबंदी, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

दिल्ली / कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था | जो जून महीने तक चली | 30 जून को अनलॉक 1 के तहत कोरोना संकट के कारण लगाए गए लॉकडाउन में ढील दी गई थी | जिसमें आर्थिक प्रतिबंधों को खोला गया | उसके बाद एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू हुआ | जो 31 जुलाई को खत्म होने जा रहा है |

इससे पहले अनलॉक-3 को लेकर विचार विमर्श जारी है | इससे पहले माना जा रहा था कि इस बार स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार किया जा रहा है लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस रफ्तार से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं | उसको लेकर सरकार भी चिंतित है |इसलिए फिलहाल स्कूल-कॉलेज पर लगा प्रतिबंध जारी रह सकता है |

उधर गृह मंत्रालय ने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दी है। अनलॉक 2 की अवधि अब समाप्त होने जा रही है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोले जाने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है। सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं | हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो |

ये भी पढ़े : देश में कोरोना के खिलाफ जंग में अब दिल्ली मॉडल होगा लागू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में संक्रमण से लड़ने की जो योजना तैयार की थी, उसकी कामयाबी के बाद देश के तमाम राज्यों में लागू करने की योजना, सोमवार को होगी बैठक

हालाँकि अनलॉक-3 में सिनेमा हॉल के साथ जिम भी कड़ी शर्तों के साथ खोला जा सकता है | सूत्रों की माने तो अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है | वहीं राज्यों के लिए भी अनलॉक 3 में कुछ और ढील दी जा सकती है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img