CrimeNationalNEWSमुख्य ख़बर सीआईडी के डिप्टी एसपी ने अपने आवास पर किया सुसाइड, कारण अज्ञात, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस By bureau - 17/12/2020 0 14 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बंगलुरु / कर्नाटक के बंगलूरू के अन्नपूर्णोनेश्वरनगर में अपने आवास पर सीआईडी के एक डिप्टी एसपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच जारी है। बाकी जानकारी का इंतजार है।