रायपुर में पूर्व मंत्री के घर चोरी, सोता रहा पीएसओ और इधर चोरों ने बेझिझक दिया घटना को अंजाम

0
9

वेब डेस्क | राजधानी रायपुर में और उसके  बाहरी क्षेत्रो में चोरों का कारनामा थम नही रहा है,उनकी हिम्मत अब इतनी बढ़ गयी कि अब पूर्व मंत्री का घर भी इनके चंगुल से नहीं बचा और उन्होंने  चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना सेजबहार थाना क्षेत्र की है जहाँ पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी के बनियान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी,मुजगहन स्थिति मकान में चोरों ने रात को दबिश दी। सेजबहार थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व मंत्री लता उसेंडी के भांजे अंकुश उसेंडी ने शिकायत की है कि 31 दिसम्बर की रात वो अपने दोस्त के साथ न्यू ईयर पार्टी में शरीक होने गया था, उस वक्त बंगले के बाहर पीएसओ राजेश कर्ष ड्यूटी पर था जो मकान के सामने बैरक में सो गया था।रात को करीब 2:30 बजे जब अंकुश वापस घर लौटता है तब देखता है कि चोर घटना को अंजाम देकर भाग रहे होते थे,अंकुश ने अपने दोस्त के साथ उनका पीछा भी किया परंतु चोर भाग खड़े हुए। अंकुश ने बताया कि रूम पर रखे 10 हज़ार नगद व सोने का झुमका जिसकी कीमत लगभग 20 हज़ार रुपये है को चोर ले भागे है। घटना की जानकारी पूर्व मंत्री लता उसेंडी को देने के पश्चात भांजे अंकुश ने थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई। अंकुश ने बताया कि बुआ लता उसेंडी कल ही अपने मूल निवास गृह कोंडागांव गयी थी।पुलिस ने अपराध क्र.0002/20 में भारतीय दंड संहिता की धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दे कि लगातार शहर के बाहरी क्षेत्रो में चोरों का गिरोह सक्रिय है । पुलिस ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के अलीराजपुर से पत्थर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया था जिनकी सक्रियता राजधानी रायपुर के बाहरी क्षेत्रो सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में थी। पुलिस का दावा था कि चोर गिरोह को पकड़ने में मिली सफलता के बाद अब राजधानी में चोरी की घटना कम होती नजर आएगी, पर अब तो नज़ारा कुछ और ही है,आम आदमी को छोड़ अब चोर पूर्व मंत्री के घर पर ही घटना को अंजाम देने से नही डर रहे है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस घटना के बाद आरोपियों पर किस प्रकार का शिकंजा कसती है या फिर ये दौर निरंतर ही ज़ारी रहेगा??