
विनोद चावला
धमतरी | शहर में सुने मकान चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है | दिदहाड़े चोरी की वारदाते हो रही है और पुलिस वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है | आरोपी सुने माकन को निशाना बना रहे है | पखवाड़े भर के अन्दर यह दूसरी घटना है | जब चोरों ने पुलिस पेट्रोलिंग होने के बावजूद भी लाखो के माल में हाथ साफ कर दिया , इसलिए कहने यह कहने में कोई संकोच नहीं की चोर मस्त है पुलिस पस्त है | धमतरी जिले में लगातार चोरी की घटनाए हो रही ,पहले चाकूबाजी तो अब चोर खाली घरों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे | बता दे कि रुद्री थाना के दुलारी नगर में चोरों ने देर रात लाखो रूप के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया है | मकान मालिक के बताने के अनुसार तकरीबन 15 लाख रुपए की चोरी हुई है | बहरहाल चोरी की वारदातं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है |
बता दे की महज कुछ दिन पहले भी कोतवाली थाना के आमा पारा वार्ड में चोरों ने भाई दूज मनाने गए परिवार के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था | जिसमें लाखो रूप के जेवर सहित नगदी पार की गई थी | हालांकि पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ जरूर थपथाई | पर लगातार हो रही वारदातो से पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल उठने शुरू हो गए है |