भोपाल एयरपोर्ट में हेलिकॉप्टर के कांच फोड़े, रनवे पर स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेटा युवक, सुरक्षा में सेंध, CISF – ATC मौन

0
20

रिपोर्टर – मनोज सागर 


भोपाल । भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट की दीवार फांद कर एक युवक ने जमकर  बवाल मचाया | CISF को खबर ही नहीं लगी की रनवे पर तमाशा हो रहा है | एअर लाइन्स स्टाफ और यात्रियों ने शोरगुल मचाया, तब CISF हरकत में आई | उससे पहले यह युवक हैंगर में खड़े एक हेलिकॉप्टर का कांच फोड़ चूका था | यही नहीं उसने पत्थर मारकर इस हेलीकाप्टर के अगले हिस्से को  क्षतिग्रस्त कर दिया था। 

एयरपोर्ट पर इस युवक का हंगामा यही नहीं थमा | उदयपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने रनवे पर वो लेट गया। पायलट ने इसकी सूचना एटीएस को दी। सूचना के बाद रनवे पर पहुंची सीआईएसएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है। सीआईएसएफ ने घटना की जानकारी अब पुलिस को दी है।



जानकारी के अनुसार युवक करीब रविवार शाम पांच बजे के करीब दीवार फांदकर एयरपोर्ट में घुसा और हैंगर तक पहुंच गया। उसने यहां खड़े हेलिकॉप्टर पर पत्थर मार-मारकर कांच तोड़ दिए और अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद करीब साढ़े पांच बजे युवक आराम से रनवे पर पहुंच लेट गया। इसी दौरान स्पाइस जेट की फ्लाइट उदयपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी। पायलट ने रनवे क्लीयर नहीं होने की जानकारी एटीएस को दी। एटीएस की सूचना के बाद रन वे पर पहुंची सीआईएसएफ की टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक से पूछताछ की गई है।



इस घटना के बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल उठ गए है | एयरपोर्ट की तगड़ी सुरक्षा के बीच युवक रनवे के अंदर कैसे पहुंचा ये बड़ा सवाल है। युवक बेफिक्री और बड़े आराम से हैंगर तक पहुंचा और हेलिकॉप्टर के कांच फोड़ दिए। यहां भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं था। उधर घटना के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी ना तो फोन उठा रहे हैं और ना ही नुकसान का ब्यौरा दे रहे है |