रिपोर्टर – सूरज सिंहा
रायपुर /बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में कंटेंटमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे हैं 2 स्वास्थ्य कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया | संक्रमित दोनों स्वास्थ्य कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा में पदस्थ है | वही कंटेंटमेंट जोन अमलीडीह में वे ड्यूटी कर रहे थे | CHMO सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है | इससे पहले भी 8 जून को नवागढ़ ब्लाक के 2 स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे ।
उधर बुधवार को भी प्रदेश में 17 नए केस की पुष्टि की गई है | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1262 हो गई है | एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 861 हो गई है | अभी तक 401 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं | वहीं कोरोना से राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है |