चीनी वैक्सीन का घटियापन आया सामने, डोज के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित, दो दिन पहले ही लगवाई थी चीनी वैक्सीन

0
5

नई दिल्ली / कोरोना वायरस को नियंत्रित करने का दावा करने वाली चीनी वैक्सीन की असलियत उस समय सामने आ गई जब डोज लेने के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए । बताया जाता है कि उन्होंने दो दिन पहले ही चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। नियमों के तहत पीएम इमरान खान होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उनके विशेष सहायक ने पीएम के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आवाम को ट्वीट कर दी है |

बताया गया कि 18 मार्च को इमरान खान को चीन की साइनोफार्मा वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। चीन की यह एकमात्र वैक्सीन पाकिस्तान समेत कुछ मुल्कों में उपलब्ध कराइ गई है | इसकी कोरोना से बचाव के लिए दो खुराक को लेना जरूरी बताया जा रहा है। पाकिस्तान को एक फरवरी को पांच लाख टीके मुहैया कराकर चीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी | ये टीके दान में दिए गए थे | वैक्सीन की खुराक आने के दूसरे ही दिन से पाकिस्तान ने देश में टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक चीन से टीके की दूसरी खेप 17 मार्च को पाकिस्तान पहुंची थी। इसके दूसरे दिन पीएम इमरान खान ने टीका लगवाया और अब वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।