News Today : चीन की दादागीरी! कर रहा ताइवान की घेराबंदी, तैनात किए 71 फाइटर जेट और 9 युद्धपोत

0
15

ताइपे : ताइवान और चीन के बीच एक बार फिर टेंशन बढ़ गई है. अमेरिका और ताइवान के साथ आने से चीन इस समय तिलमिलाया हुआ है. वहीं ताइवान ने दावा किया है कि उसने शनिवार को शाम 4 बजे तक 71 चीनी फाइटर जेट और 9 नेवल शिप को ट्रैक किया है. राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ताइवान ने कहा कि इसमें 45 विमान शामिल हैं जो या तो ताइवान स्ट्रेट की मध्य रेखा को पार कर गए या दक्षिण-पश्चिम से ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में प्रवेश कर गए.

न्यूज एशिया चैनल के अनुसार MND द्वारा शनिवार को निगरानी किए जाने वाले चीनी विमानों में J-10, J-11, और J-16 लड़ाकू जेट, शीआन Y-20 परिवहन विमान, H-6K रणनीतिक बमवर्षक और KJ-500 प्रारंभिक चेतावनी विमान शामिल है. यह चीन द्वारा शुक्रवार को ताइवान के आसपास तीन दिनों के सैन्य अभ्यास की घोषणा के बाद आया है. इसके साथ यह खबर ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन के लॉस एंजिल्स से ताइपे लौटने के अगले दिन बाद आई है. जहां उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी से मुलाकात की.

ताइवान न्यूज ने बताया कि मंत्रालय ने चेंग कुंग-क्लास चांग चिएन मिसाइल फ्रिगेट से ली गई एक तस्वीर भी जारी की है. जिसमें नौसेना के अधिकारी चीन के मानशान फ्रिगेट की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. सेना ने कहा कि उसने चीनी सैन्य जहाजों और विमानों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कॉम्बैट एयर पैट्रोल और नौसैनिक जहाजों में विमानों को तैनात किया है. इसके साथ ही सेना ने भूमि आधारित वायु रक्षा मिसाइल प्रणालियों को भी तैनात किया है.

MND ने चीन पर क्षेत्रीय असुरक्षा और अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सशस्त्र बल अपनी सतर्कता और तत्परता बढ़ाएंगे, लेकिन उकसावे और तनाव बढ़ाने से दूर रहेंगे. ताइवान ने ताइवान के आसपास चीनी सैन्य अभ्यास के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि देश खतरों के आगे नहीं झुकेगा.