Site icon News Today Chhattisgarh

चीन ने लिया Amazon, Flipkart समेत इन कंपनियों के खिलाफ एक्शन, लगाया नकली प्रोडक्ट बेचने का आरोप, कोर्ट ने लगाई प्रोडक्ट को बेचने पर रोक, 46 लोगों के खिलाफ दर्ज की शिकायत

नई दिल्ली /  BOYA ब्रैंडनेम से वायरलेस माइक्रोफोन और दूसरी एसेसरीज बनाने और एक्सपोर्ट करने वाली चाइनीज कंपनी Shenzhen Jiayz Photo Industrial Ltd ने दिल्ली हाईकोर्ट में कई e-commerce कंपनियों के खिलाफ अपने प्रोडक्ट्स का नकली वर्जन बेचने का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की है. चाइनीज कंपनी का आरोप है कि फ्लिपकार्ट , एमेजॉन इंडिया, पेटीएम इंडिया (Paytm Mall), टाटा क्लिक  और स्नैपडील ने उसके प्रोडक्ट्स के नकली वर्जन की बिक्री की है | 

ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 नीलामी में बिके 57 खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर जमकर हुई पैसों की बारिश, क्रिस मॉरिस बने IPL इतिहास के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाडी, जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में खरीदा? देखे पूरी लिस्ट

चाइनीज कंपनी ने कई ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके सेलर सहित 46 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है |  दायर याचिका के अनुसार, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म BOYA के नकली प्रोडक्ट बेचकर ग्राहकों को धोखा दे रहे हैं |  कंपनी का कहना है कि कई ग्राहकों से शिकायतें मिली हैं जिससे कंपनी की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है |  इस मामले की पहली सुनवाई पिछले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट में हुई थी जिसके दौरान एक अंतरिम आदेश पारित किया गया था |  जिसमें सेलर्स को इन प्रोडक्ट को इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचने से रोक लगाई गई है | 

ये भी पढ़े : तमाम आलोचनाओं के बीच व्हाट्सएप फिर लाएगा निजता की नई शर्तें व नीति, इस बार चैट्स के ऊपर बैनर लगाकर देगा अलर्ट

ग्राहकों की शिकायत पर शेन्ज़ेन जियाज़, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और उनके सेलर्स के जरिए बेंचे गए नकली प्रोडक्ट का आकलन कर रही है, जिसमें समान सीरियल नंबर वाले प्रोडक्ट थे |  BOYA के वकील ने कहा, “हमने मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और आरोपी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इन 42 विक्रेताओं को तत्काल हटाने के लिए कहा है.” स्नैपडील ने भी इस मामले पर अपनी सफाई जारी करते हुए कहा है कि उसने अदालत के आदेश का पालन करते हुए नकली माल बेचने के आरोपी सेलर्स को लिस्ट से बाहर कर दिया है |  स्नैपडील की नकली सामान के खिलाफ कठोर पॉलिसी है और वो उसका कड़ाई से पालन करती है | हालांकि इस मुद्दे पर एमेजॉन इंडिया और पेटीएम मॉल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है | 

Exit mobile version