Site icon News Today Chhattisgarh

China-Taiwan Conflict: चीन vs ताइवान,अब ताइवान को 1अरब डॉलर के हथियार देगा अमेरिका, बढ़ सकते तनाव

China-Taiwan Conflict: चीन-ताइवान के बीच लगातार चल रहे तनाव पर अमेरिका ने बड़ा कदम उठाते हुए ताइवान को 1 अरब डॉलर के हथियार देना का फैसला लिया है. अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने इस बाबत अमेरिकी कांग्रेस को अधिसूचित कर दिया है. इस प्रस्ताव के तहत अमेरिका ताइवान को 100 AIM 9X-II Sidewinder मिसाइल मुहैया कराएगी. इसके साथ ही ताइवान को AGM-84L-1 एन्टी शिप हार्पून मिसाइल भी दी जाएगी. इसके अलावा अमेरिका ताइवान को उसके निगरानी रडार कार्यक्रम में भी 10 करोड़ डॉलर की मदद करेगा. गौरतलब हो कि चीन-ताइवान तनाव के बीच अमेरिका की जो बाइडन सरकार की ये पहली औऱ बड़ी सैनिक सहायता की घोषणा है.

Exit mobile version