दिल्ली वेब डेस्क / पाकिस्तान में इन दिनों चीनी तोहफा चर्चा का विषय बना हुआ है | चीन ने ऐसा तोहफा दिया है कि पाकिस्तान के मुल्ला , मौलवियों और इमामों का हाल बेहाल है | दरअसल चीन ने कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दवाईयां मास्क और अन्य मेडिकल उपकरण मुहैया कराने का बीड़ा उठाया था | इसकी पहली खेप जब इस्लामाबाद पहुंची तो पाकिस्तानी हुक्मरानों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे | लेकिन जब तोहफा खोला गया तो पाकिस्तानी अफसरों के होश फाख्ता हो गए | दरअसल उनकी निगाहें जब मास्क के डिब्बों पर पड़ी , तो उनका चेहरा देखने लायक था | उन्हें डिब्बों में अंडरवियर दिखाई दिया | खोलने पर उससे बने मास्क हाथों में आ गए | ऐसे बनते है अंडरवियर से मास्क देखे वायरल वीडियों
दरअसल कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनिया में महामारी बन चुका है | हजारों लोगों की जान ले चुका है , इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मुंह पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है | इसी वजह से बाजारों में मास्क की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है लेकिन अब चीन इसे भुना रहा है | उसने अपने ही दोस्त पाकिस्तान को मास्क के नाम पर अंडरवियर की खेप भेज दी है |
दरअसल, चीन ने पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए अपने दोस्त को धोखा देते हुए अंडरगार्मेंटस से बने मास्क का निर्यात कर दिया | इसे देखकर पाकिस्तान के लोग भड़क गए | चीन से भेजे गए मास्क वहां के न्यूज चैनलों की सुर्खियों बन गए, यहां तक कि अस्पतालों को डॉक्टरों ने इनके इस्तेमाल से भी इनकार कर दिया | चीन में बनाए गए मास्क को जब पाकिस्तान में खोलकर देखा गया तो एन-95 मास्क की जगह अंडरवियर से बने मास्क मिले जो कोरोना के वायरस या किसी अन्य संक्रमण को रोकने में पूरी तरह फेल थे |
उधर पाकिस्तान के अलावा यूरोप के भी कई देश शिकायत कर चुके हैं कि चीन से भेजे गए मास्क बेहद घटिया स्तर के हैं | इसी वजह से नीदरलैंड और स्पेन ने चीन से मेडिकल सप्लाई को रोकने का फैसला लिया है | लेकिन पाकिस्तान को भेजे गए मास्क एकदम अलग है | देखने पर ही पता चल जाता है कि अंडरवियर है | दिलचस्प है कि इस संकट की घड़ी में चीन ने बीते दिनों पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद का वादा किया था | लेकिन अब घटिया स्तर के मास्क के बाद इस वादे का पाकिस्तान के लोग ही मजाक उड़ा रहे हैं | सोशल मीडिया पर कई लोग पाकिस्तान के मास्क से जुड़ी ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो को शेयर कर रहे हैं | वहीं दूसरी तरह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चीन की तारीफ करते नहीं थकते | कोरोना वायरस से लड़ने के दौरान अपने हर भाषण में इमरान खान चीन का गुणगान करते नजर आ ही जाते हैं |