10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने रंगोली बना कर दिया संदेश , कोंटा में हूआ भव्य कार्यक्रम , नये मतदाता युवाओं ने काटा केक

0
7

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कोंटा आईटीआई काॅलेज परिसर में प्रशासन द्वारा भव्य कार्यक्रम रखा गया । मुख्यअथिति कमाण्डेंट सीआरपीएफ दो सौ सत्रह बटालियन अशोक कुमार एसडीएम हिमांचल साहू के मौजूदगी में आयोजित इस उत्सव पूर्वक में भिन्न भिन्न संस्थाओं के छात्राओं ने मतदान मौलिक अधिकार के तहत रंगोली बनाए ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के चित्र पटल पर पूजा अर्चना पश्चात राष्ट्र गीत के साथ की गई । स्वागत सत्कार के बाद एसडीएम हिमांचल साहू ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली के संदेश वाचन को पढ़ा । अध्यनरत छात्र छात्राओं ने स्लोगन भाषणों के माध्यम से मत अधिकार और मत प्रयोग के लिए प्रेरित करते मत अधिकार का पालन करने तथा सशक्त लोकतंत्र की निर्माण पर अपना संदेश दिया । इस अवसर पर एसडीओपी मनोज ध्रुव ने कहा मत व मतदान की प्रक्रिया कॉलेज के चुनावों से ही शुरू हो जाती हैं । और इस अधिकार का प्रयोग सही कर एक बेहतर संगठन का निर्माण किया जा सकता है ।

इस अवसर पर मुख्यअथितियों के साथ कोंटा खंड शिक्षा दो सौ सत्रह बटालियन के सहायक कमाण्डेंट साजिद कुमार अधिकारी एस के दीप जनपद पंचायत सीईओ एसडीओपी मनोज ध्रुव तहसीलदार पी एल नाग नायाब तहसीलदार महेन्द्र लहरे टीआई गौरव पांडे बीआरसी महेन्द्र बहादुर सिंह छात्रावास के अधीक्षीकाएं शिक्षकगण कार्यक्रम संचालन के रूप में शिक्षक टी वासू जगमोहन मौजूद थे ।

कमांण्डेंट अशोक ने कहा हमें अपने कर्तव्य पालन का सर्वप्रथम अधिकार जानने व उसका प्रयोग सही करने की बेहतर सोच जानना आवश्यक होता है । जिससे आप सब नये मतदाता के रूप में मत अधिकार को सही जगह प्रयोग कर सको । वहीं छात्राओं के द्वारा बनाए खूबसूरत रंगोली और पेंटिंग की तारीफ करते शुभकामनाएं दी । इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षकों का सम्मान किया गया । वहीं बेस्ट रंगोली के लिए छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।