CG news: एक बार फिर इस जिले में स्कूलों में ताला बंदी, आक्रोशित बच्चों समेत ग्रामीण कर रहे ये मांग

0
14

महासमुंद। CG News: जिले में एक बार फिर पालक, ग्रामीण व बच्चों ने मिलकर प्राइमरी व मिडिल स्कूल में ताला बंदी की है। ताजा मामला शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरेकेलकला है। जहां स्कूल में बाउड्रींवाल बनाने की मांग को लेकर लोगो ने स्कूल में ताला बंदी की है।

आपको बता दे कि प्राथमिक शाला मे 111 बच्चे व माध्यमिक शाला मे 127 बच्चे पढाई करते है। स्कूल मुख्य सड़क के किनारे होने के कारण स्कूल के बच्चो के साथ आये दिन दुर्घटना होती रहती है। 15 फरवरी को दो बच्चे पानी पीने गये तो बाइक से टकरा गये। स्कूल मे बाउड्रींवाल बनाने की मांग काफी दिनो से पालक करते आ रहे है, पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। इसी कडी में आज पालक, ग्रामीण और बच्चों ने मिलकर दोनों स्कूलों में ताला बंदी कर दी है।

ताला बंदी के दो घंटे बाद भी कोई आला अधिकारी मौकें पर नही पहुंचा। ग्राम पंचायत बरेकेलकला के सरपंच का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक ताला बंदी जारी रहेगा। वही जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है, कि स्कूल ‌मे ताला बंदी सिर्फ महासमुंद में सुन रही हूं। वैसे ब्लाक शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है, जो वहां पहुंचकर लोगो को समझायेगे।