एमपी के सीएम मोहन यादव श्योपुर दौरे पर थे । जहाँ उन्होंने प्रदेशभर की लाड़ली बहनों के खातों में ₹1541 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव के स्वागत सत्कार में जुटे भाजपा नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोगों की जेब कट गई. जेबकतरों ने इन लोगों से करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी उड़ाई. जेब काटने की की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में पुलिस ने तीन नामजद लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जेब काटने की घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि एक-दो बच्चे भीड़ में घुसकर जेब काट रहे हैं. इसमें दीपक सिंघल बालाजी, डॉ. विष्णु गर्ग और विनोद मित्तल की जेब से पर्स और रुपए निकालते दिख रहा है. कोतवाली में 25 लोगों जाकर इसकी शिकायत की है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
हलगांवड़ा के रहने वाले वंशीलाल बैरवा ने कोतवाली में शिकायत की है. इसमें बताया कि वह अपने मौसी के लड़के मोहन बैरवा और भांजे शंभूलाल बैरवा के साथ भैंस खरीद के लिए रुपए देने श्योपुर आया था. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखने जय स्तंभ के पास खड़ा था. इसी दौरान जेब से 30 हजार रुपए चोरी हो गए. वंशीलाल ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन उसने रुपए अपने साथी को थमा दिए, जो भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया.
