युवाओं की मांग पर मुख्यमंत्री का तत्काल आदेश, पिछले 10 वर्षों से बने दोरनापाल खेल मैदान से हेलीपैड हटवाने की मांग पर सीएम ने दिया कलेक्टर को आदेश,युवाओं व खेल प्रेमियों खिले चेहरे

0
10

रिपोर्टर -रफीक खांन 

सुकमा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीते दिन सुकमा दौरा रहा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुकमा जिला के  दोरनापाल नगर पंचायत के युवाओं द्वारा पिछले दस वर्षों से खेल मैदान में बने दो बड़े बड़े हेलीपैड होने से दोरनापाल क्षेत्र के गांव जैसे जगरगुंडा, चिंतलनार, चिंतागुफा, डुब्बाटोटा ,पेंटा,पोलमपल्ली, काकेरलंका, गगनपल्ली,एर्राबोर, के युवा खिलाड़ी खेल मैदान न होने से खेल खेलने से वंचित हो जाते थे । जिसको लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के एक युवा के द्वारा इस समस्या के कहे जाने पर तत्काल खेल मैदान से हेलीपैड हटाने को लेकर  कलेक्टर विनीत नंदनवार को निर्देशित किया ।

मुख्यमंत्री के इस तत्काल आदेशित से वहाँ बैठे युवा उत्साहित हो गए  । इसके बाद यह खबर जब दोरनापाल छेत्र के युवाओं को पता चली तो उन्होंने एक दूसरे को बधाई देने लगे । और मुख्यमंत्री और छेत्रीय विधायक मंत्री कवासी लखमा जी एवं खेल प्रेमी दुर्गेश राय जी की सराहना करने लगे । उन्होंने कहा की पहले भाजपा सरकार के समय जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी रायपुर तक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से भी गुहार लगाई थी । लेकिन उन्होंने यहां के युवाओं की आवाज को अनसुना कर दिया । मुख्यमंत्री जी ने इस छेत्र के युवा खिलाड़ियों के  चेहरों पर मुस्कान ला दी । हजारो बच्चें स्कूल पास होने से सभी बच्चे यही खेलने आते थे । 10 वर्षो से कोई भी गतिविधि ग्राउंड में पूरी तरह से थम गई थी। अब लगता है कि अंदरूनी क्षेत्र के युवा अपनी प्रतिभा दिखा कर सुकमा जिला एवं प्रदेश स्तर पर अपना नाम एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं । जिस तरह से यहां के युवाओं में प्रतिभा है इनकी प्रतिभा को कोई नहीं रोक सकता । इस ग्राउंड में अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता रहा है । जिससे कि दूसरे प्रदेश के युवा खिलाड़ी यहां के भाग लेते है । जिससे कि यहां के युवा खिलाड़ियों को उनको देखकर सीखने को मिलता था । आने वाले सालों में इस ग्राउंड में  अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला स्तरीय खेलकूद एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों होने से अंदरूनी क्षेत्र के बच्चे की प्रतिभा उजागर होगी ।