रायपुर/लखनऊ: देश के अयोध्या धाम में आज विष्णुदेव पधारने वाले है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय आज मंदिर में विशेष पूजा – अनुष्ठान भी करेंगे। यह पहला मौका है जब बतौर मुख्यमंत्री साय अयोध्या का भ्रमण भी करेंगे। इसके पूर्व सांसद रहते भी वे यहाँ दर्शन के लिए दस्तक देते रहे है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री का दौरा प्रदेश में खुशहाली और विकास की गति को आगे ले जाने के लिए हो रहा है। मंदिर परिसर में उनके स्वागत – सत्कार की तैयारी भी की गई है।
मुख्यमंत्री यहाँ साधु – संतों से भी मुलाकात करेंगे। इन साधु – संतों ने भगवान राम के ननिहाल से भेजे गए विशेष चावल को आहार के रूप में ग्रहण भी किया था। गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साधु – संतों, भक्तों और अतिथियों के लिए भारी मात्रा में विशेष गुणवत्ता वाला चावल भेजा गया था। इस चावल की महक से कई भंडारों में लाखों लोगों ने छत्तीसगढ़ के चावल की किस्म से परिचित होते हुए उसकी गुणवत्ता की तारीफ की थी।
ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री साय शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगे। यहाँ वे राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयूघाट और नयाघाट का भ्रमण करने के उपरांत देर शाम वापिस रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अयोध्या भ्रमण को लेकर मंदिर परिसर में 11 आचार्यों ने विशेष पूजा – पाठ की तैयारी की है।