भोपाल / देशभर में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग और मुख्य सचिव मनीष रस्तोगी संग आपात बैठक की। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ,मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इसके बाद दक्षिण भारत के कुछ राज्यों से मुर्गों की खरीद पर अस्थाई रोक लगाने का फौरी फैसला लिया गया।
सीएम शिवराज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘वर्तमान में मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या नहीं है, एहतियातन आवश्यक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश के तीन शहर इंदौर, आगर मालवा और मंदसौर में कुछ कौवों की मौत के बाद सावधानी के तौर पर ये उठाए गए हैं। सीएम शिवराज ने जिलों में गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही पशुपालन विभाग और सहयोगी एजेंसियों को इस मामले में सजग रहने, रैंडम चैट करने और आमजन को आवश्यक जानकारी देने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने कहा कि जहां से पक्षियों की मौत की जानकारी मिली है, सावधानी के तौर पर पोल्ट्री फार्म पर भी नजर रखी जाए।