मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नींद हुई हराम , रातभर मच्छरों ने किया परेशान ,सीएम की नाराजगी के बाद इंजीनियर पर गिरी निलंबन की गाज , SDO-EE की इंक्रीमेंट्स भी रूकी

0
10

सीधी / सीधी के सरकारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक रात‌ सीएम शिवराज सिंह का रुकना अफसरों को भारी पड़ गया. सीएम को मच्छरों ने काटा तो पीडब्ल्यूडी  विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया. सीधी के वीआईपी गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक रात के लिए रुके थे. सीएम सीधी में बस हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. 17 फरवरी की रात को जब सीएम सीधी के सरकारी गेस्ट हाउस में रुके थे तो रातभर उन्हें मच्छरों ने परेशान किया.

सीधी बस हादसे में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधी में नींद हराम हो गया। नींद में खलल का खामियाजा यह हुआ कि पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर पर निलंबन की गाज गिरी है, वहीं एसडीओ और ईई के इंक्रीमेंट्स रोक दिए गए हैं। गौरतलब है कि गत दिनों सीधी में गत दिनों यात्री बस की भीषण दुर्घटना हुई थी। बड़ी संख्या में लोग मारे गए। मृतकों से मिलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की, कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि विश्राम सीधी में किया। सीधी में पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में प्रशासन ने सीएम के रात्रि ठहरने की व्यवस्था की थी। लेकिन, रात को सीएम सो नहीं सके। विश्राम गृह परिसर में बने पानी टंकी में पानी के ओवरफ्लो की कानफोड़ू आवाज और मच्छरों के कारण सीएम की नींद में खासी खलल पैदा हुई। जानकारी मिली है कि सुबह रैकेट से मच्छर मरवाए गए। इस व्यवस्था को लेकर सीएम ने रीवा कमिश्नर को तगड़ी फटकार लगाई। खबर आई है कि सीएम की नाराजगी के बाद रीवा के कमिश्नर ने पीडब्यूडी के उपयंत्री को निलंबित कर दिया है। सीएम की नाराजगी और रीवा कमिश्नर को लगी फटकार का असर एसडीओ और ईई तक पहुंचा है। कमिश्नर ने एसडीओ और ईई की दो-दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।

इतना ही नहीं पानी की टंकी के ओवर फ्लो होने के बाद बंद करवाने के लिए भी शिवराज सिंह चौहान काफी देर परेशान होते रहे. सीएम की नाराजगी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के असिस्टेंट इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन आदेश में लिखा गया है कि सूचना के बावजूद अधिकारी ने साफ-सफाई नहीं करवाई , जिसके बाद मच्छर होने की शिकायत मिली है. इससे अतिथि को परेशानी का सामना करना पड़ा और विभाग की छवि धूमिल हुई है.