इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, मास्क नहीं तो नहीं मिलेगा ईंधन और घरेलू गैस, ट्वीट कर दी जानकारी 

0
9

ईटानगर वेब डेस्क / कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सरकार अब और ज्यादा सख्त हो गई है। दरअसल राज्य सरकार ने यहां के सभी पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों के संचालकों से कहा है कि वे उन ग्राहकों को किसी भी तरह की सेवा नहीं दें, जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा हो।

जिला खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी अमित बेंगिया ने सभी पेट्रोल पंप को नोटिस जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से राज्य की राजधानी में रहने वाले लोगों को बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

बेंगिया ने कहा कि ईटानगर में बिना मास्क वाले किसी भी ग्राहक को ईंधन और गैस सिलिंडर नहीं बेचा जाएगा। इस मामले पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा, ईटानगर में ‘मास्क नहीं तो ईंधन नहीं’ का नियम लागू किया गया है। दरअसल कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने के बाद भी कई लोग इस संक्रमण से खुद को बचाने में लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे ही लोगों से निमय का पालन कराने के लिए सरकार की तरफ से यह आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में ई – पास का दुरूपयोग , व्हाट्सऐप पर ऑर्डर लेकर कर रहा था शराब की डिलीवरी, हुआ गिरफ्तार