कांग्रेस विधायकों से मिलने बेंगलुरू जा सकते हैं मुख्यमंत्री कमलनाथ, कहा- ना भाजपा की सरकार बनी है, ना कभी बनेगी

0
4

भोपाल / मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाड़ा बयान दिया है। भोपाल में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे भी बेंगलुरू जा सकते हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार करने के विरोध और बंधक बनाए गए विधायकों से मिलने के लिए वह बेंगलुरू जा सकते हैं।

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरू स्थित होटल रमाड़ा पहुंचे थे, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। बाद में वे अन्य नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ उन्हें भी हिरासत में ले लिया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

इधर, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा, ‘किस प्रकार सत्ता के लिये वे बेचैन हो रहे हैं। उन्हें नींद नहीं आ रही है, दिन में भी मुख्यमंत्री पद के सपने देख रहे हैं। अधिकारियों को धमका रहे हैं। उनकी स्थिति पर मुझे तरस आ रहा है।’

बागी विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तड़के से वहां जमे हैं और विधायक से मिले बिना वापस न जाने पर अड़े हैं। वहीं कुछ बागी विधायकों ने विडियो जारी कर उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। बंगलूरू के रमादा होटल में ठहरे हुए कांग्रेस के 22 बागी विधायकों ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने महानिदेशक से अनुरोध किया है कि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी कांगेस नेता/सदस्य को उनसे मिलने न दिया जाए।

दरअसल विधायकों की बगावत से मध्य प्रदेश सरकार संकट में है और कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले वह बागी विधायकों की घर वापसी करवा ले। दिग्विजय इसी मुहिम के तहत बेंगलुरु में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त मांगा है। माना जा रहा है कि वह भी बेंगलुरु जा सकते हैं।