तेलंगाना में पावर स्टेशन हादसे पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दिए CID जांच के आदेश

0
11

हैदराबाद / तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने श्रीशैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन में आग लगने के हादसे की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं | उन्होंने अधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिया है | मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविंद सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक आदेश जारी किया है | सिंह को एक विस्तृत जांच करने और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए कहा गया है |

ये भी पढ़े : गाड़ी रजिस्ट्रेशन के नियम होंगे सख्त, ‘फॉर्म 20’ में संशोधन करने की तैयारी, मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

मुख्यमंत्री केसीआर ने अग्नि हादसे में 9 लोगों की मौत पर शोक जताया है | उन्होंने मृतक के परिवार वालों और रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की | मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनका इलाज किया जा रहा है | सीएम ने उम्मीद जताई कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे |बताया जा रहा है कि तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित श्रीशैलम एडमा गट्टू जलविद्युत केंद्र में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई थी | इन 9 लोगों में 7 कर्मचारी थे, जिनमें एक DE, चार AE, दो स्टाफ थे, इसके अलावा 2 लोग बाहर के थे जो बैटरी सर्विस के लिए आये थे |