मुख्यमंत्री भूपेश ने देखी ‘छपाक, रमन ने देखी ‘तान्हाजी’अब जोगी देखेंगे ‘जोहार छत्तीसगढ़’,जोगी का बड़ा छत्तीसगढ़िया दांव,

0
6

वेब डेस्क / छत्तीसगढ़ की राजनीती में पिछले महीने से लगातार चल रहे पिक्चर पॉलिटिक्स में आज एक नया मोड़ आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां पिछले दिनों एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित दीपिका पादुकोण की अभिनय में बनी फिल्म छपाक अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ देखी थी। वहीं उसके ठीक बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने साथियों के साथ तान्हाजी फिल्म देखी। पिक्चर पॉलिटिक्स में नया नाम शामिल हो गया है| छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जनक अजीत जोगी का। जोगी ने बातचीत में बताया कि वह आज श्याम टॉकीज में छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर बनी फिल्म जोहार छत्तीसगढ़ देखने गए।मीडिया से बात करते हुए अजीत जोगी ने ‘जोहार छत्तीसगढ़’ फिल्म की तारीफ किया और कहा कि यह फिल्म छत्तीसगढ़िया प्रेम, छत्तीसगढ़िया अस्मिता, छत्तीसगढ़िया संस्कृति पर आधारित है, इसीलिए हर छत्तीसगढ़ वासी को यह फिल्म देखनी चाहिए।