मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर अब तक का सबसे तीखा हमला , कहा मानसिक संतुलन खो चुके है रमन सिंह ,जो अपनी तुलना भगवान से कर रहे है

0
7

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा हमला किया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं । मानसिक संतुलन खोने के चलते ही वे अपनी तुलना भगवान से कर रहे हैं । दरअसल रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंंज कसते हुए कहा था कि ये सरकार किसानों का मज़ाक उड़ाना बंद करें । सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल को इतना घमंड आ गया है कि वो पूछ रहे हैं कि रमन सिंह कौन है । भगवान का नाम इतनी बार नहीं लेते जितना भूपेश रमन सिंह को याद करते हैं । किसान परेशान है, इसलिए हमें सड़क पर आने की ज़रूरत पड़ी ।

इस बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है । उन्होंने कहा कि रमन सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं । अपनी तुलना भगवान से करने लगे हैं । वे तो मीडिया पूछती है इसलिए रमन सिंह का नाम लेना पड़ जाता है । वरना उनका नाम भी ना लें । जिसने छत्तीसगढ़ को बर्बाद किया है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ दिल्ली रवाना हो रहे थे । इसी दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बातें कही । इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीखा हमला बोल चुके हैं ।