मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉक डाउन के दौरान राजधानी रायपुर में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का किया भ्रमण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी
रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वसुविधायुक्त बहु मंजिला भवन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए आश्रय स्थल का भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस आश्रय स्थल में बांग्लादेश के एक व्यक्ति सहित 11 राज्यों के 205 लोगों को आश्रय दिया गया है। इनमे छत्तीसगढ़ के 121 लोग हैं। 11 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने निवास स्थल का पता नहीं है।
यहां जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के रहने और भोजन का इंतजाम किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, नगर निगम रायपुर के कमिश्नर सौरभ कुमार, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह भी उपस्थित थे।