मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा पर खारून नदी में लगाई आस्था की डुबकी |  

0
11

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार सुबह कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर खारून नदी के महादेव घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने मां खारून से छत्तीसगढ़ की जनता की खुशहाली की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री नदी तट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और  जलाभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना कर मेले की विधिवत शुरुआत की। कार्तिक पूर्णिमा के दिन महादेव घाट पर करीब 600 वर्षों से मेले का आयोजन हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और भगवान शिव की आराधना करने की परंपरा है। इस दिन छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों में पवित्र नदियों और देवालयों के स्थान में मेला लगता है। राजधानी के रायपुरा स्थित खारून नदी के किनारे महादेव घाट पर दो दिवसीय मेला का आयोजन होता है, जहां पर प्रदेश भर के श्रद्धालु आकर स्नान करते हैं, पूजा अर्चना करते हैं और मेला का आनंद उठाते हैं।

 इस अवसर पर लोककलाकार दिलीप षडंगी ने राज्यगीत ‘अरपा पैरी के धार’ की प्रस्तुति दी। खारुन नदी पर मेले की सुबह पुण्य स्नान के पहले सोमवार रातभर धार्मिक कार्यक्रम जैसे शिवमहापुराण, रुद्राभिषेक, गंगा आरती, नृत्य-नाटिका शिवगंगा, रामलीला समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।