धान खरीदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना , कहा – सेंट्रल पुल के चावल में कटौती न्याय संगत नहीं , राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात | 

0
12

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है | सीएम बघेल ने धान खरीदी के मुद्दे पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है | उन्होंने कहा, कि मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों और अनाज का अपमान किया है | केन्द्र सरकार की ओर से सेट्रल पुल के चावल में कटौती करना न्याय संगत नहीं है | यह छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय, यहाँ के किसानों के साथ अन्याय है, यहा की धरा से अन्याय, धान के कटोरे के साथ अन्याय है. इस अन्याय को हम नहीं सहेंगे |  

रायपुर में प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस संगठन की लंबी बैठक हुई | बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता की | इस दौरान मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए | बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर किसानों से वायदाखिलाफी का आरोप लगाया | इसको लेकर सीएम ने आरोप लगाया | साथ ही बताया कि वे 14 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे | अपने मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के साथ सीएम बघेल दिल्ली में राष्ट्रपति से मिलेंगे | मुलाकात में वे किसानों के मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे | 

कांग्रेस संगठन की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए | इसमें प्रत्याशी चयन का आधार कांग्रेस ने तय किया है | 2014 की तर्ज पर ही 2019 में भी प्रत्याशी तय करने को लेकर कांग्रेस संगठन में सहमति बनी | इसके तहत वार्ड स्तर पर कमेटी बना कर प्रत्याशी चयन करने की कवायद की जाएगी |