रिपोर्टर – रंजन सोनी
अंबिकापुर / पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है | उन्होंने अंबिकापुर – कोरबा रेल कॉरिडोर का कार्य ठप्प करने का आरोप लगाते हुए बघेल सरकार को विकास विरोधी करार दिया है | उन्होंने पूछा की आखिर क्यों कांग्रेस सरकार ने इस पर रोक लगाई ?
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सरगुजा को कोरबा से जोड़ने रेल कॉरिडोर की योजना तय कर 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया था | परन्तु कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की सभी रेल कॉरिडोर योजनाओं का काम रोक दिया गया | उन्होंने कहा कि अंबिकापुर से रायपुर के बीच प्रातः कालीन ट्रेन सेवा के लिए वे रेल मंत्री पियूष गोयल से भी शीघ्र चर्चा करेंगे | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरगुजा प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में धान खरीदी की अव्यस्था और गड़बड़ी के लिए भाजपा कांग्रेस सरकार से श्वेत पत्र की मांग करेगी |