बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 17 जवान शहीद , 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान , घायल जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने , देखे वीडियों  

0
9

रिपोर्टर – रफीक खान 

सुकमा /   देश में कोरोना वायरस के कोहराम के बीच नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों पर हमला बोल जमकर गोलीबारी की | इस दौरान हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए | इसमें पांच एसटीएफ और शेष 12 जवान डीआरजी के बताये जा रहे है |बस्तर आईजी सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है | 

FILE PHOTO

बताया जाता है कि सुकमा के चिंतागुफा पुलिस थाना क्षेत्र के कसालपाड़ और मिनपा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर अचानक हमला कर दिया था | उस वक्त ये जवान सर्चिंग से वापस अपने कैंप की ओर लौट रहे थे | इस हमले के बाद सुरक्षाबल के 17 जवान लापता हो गए थे , जबकि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को एयरलिफ्ट कर शनिवार की देर रात रायपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था |

ये भी पढ़े : 31 मार्च तक रेलवे लॉक डाउन , सिर्फ मालगाड़ियां पटरी पर , यात्री ट्रेन सेवा पूरी तरह से बंद , कोरोना को हराना है , रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला 

जानकारी के मुताबिक 300 से ज्यादा डीआरजी और एसटीएफ के जवान इस इलाके में सर्चिंग पर निकले थे | उन पर कुख्यात नक्सली हिड़मा और उसके दलम ने हमला बोला था | 

FILE PHOTO


उधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के निजी अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों के स्वास्थ्य का जायजा लिया और उनकी हौसला अफजाई की | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई संगठनों ने इस घटना की तीखी निंदा की है | नेताओं ने नक्सली हमले को कायराना हरकत करार दिया है |    

मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है। कल के मुठभेड़ में घायल 14 जवानों का इलाज  राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल मैं चल रहा है, जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 12  जवानों की स्थिति  सामान्य है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक  डी.एम. अवस्थी,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : प्रेमी ने आठ महीने की प्रेग्नेंट प्रेमिका की यू ट्यूब देखकर कराई डिलीवरी , बच्चे की गई जान , युवती की भी जिंदगी खतरे में , अस्पताल में इलाज जारी , दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी-प्रेमिका , पुलिस ने दर्ज किया मामला , प्रेमी गिरफ्तार