मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में शिक्षाकर्मियों के लिए किया बड़ा ऐलान , 1 जुलाई 2020 में 2 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का किया जायेगा संविलयन  

0
5

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश कर रहे हैं | सीएम बघेल ने शिक्षाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश के 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान इस बजट में किया है। 1 जुलाई 2020 में 2 साल पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलयन होगा | 

इसके अलावा इस बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने धान के अंतर राशि के भुगतान के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू करने का एलान किया है | राज्य सरकार ने इसके लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश का जीडीपी राज्य के आर्थिक विकास की दर 7.06 होने की उम्मीद जतायी। प्रति व्यक्ति आय 96 हजार 878 से बढ़कर 98 हजार 281 होने का अनुमान जताया है, जो 6.35 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।