मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेरिका रवाना , हावर्ड यूनिवर्सिटी में कास्ट एंड पालिटिक्स टॉपिक पर देंगे व्याख्यान , छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए अमेरिकी उद्योगपतियों को देंगे न्यौता , आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी भी दल में , मंत्रियों-विधायकों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री को विदेश यात्रा के लिए दी शुभकामनाएं 

0
9

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से दिल्ली होते हुए 11 फरवरी को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे | उनके साथ चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल सहित आधा दर्जन अधिकारियों का दल भी इस दौरे में शामिल रहेगा | दस दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सैनफ्रांसिस्को, बोस्टन और न्यूयार्क में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमरीका में रहने वाले छत्तीसगढि़यों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।बताया जाता है कि 10 दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री उद्योग से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके अलावा हावर्ड यूनिवर्सिटी में में कास्ट एंड पालिटिक्स टॉपिक पर व्याख्यान भी देंगे। इसके अलावा बोस्टन के गवर्नर और नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात का भी कार्यक्रम हैं।मुख्यमंत्री अमेरिका में नाचा संगठन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह अमरीका में बसे छत्तीसगढि़यों का संगठन है।

उनकी सुखद और कामयाब विदेश यात्रा की शुभकामना देने लोगों का तांता लगा रहा | दिल्ली रवाना होने से पूर्व  मंत्रियों-विधायकों, जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने उनसे सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में उनकी प्रथम विदेश यात्रा के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी उन्हें धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री बघेल से उनके निवास कार्यालय में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, विधायक कुलदीप जुनेजा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक ननकी राम कंवर, बृहस्पति सिंह, श्री यू. डी. मिंज, राम कुमार यादव, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर सहित विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।