Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला ग्रंथालय भवन का किया लोकार्पण, छात्रों को प्रतियोगी...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला ग्रंथालय भवन का किया लोकार्पण, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मिलेगी बड़ी मदद

जांजगी / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर के समीप ग्राम पेंड्री में भव्य एवं सुसज्जित शासकीय जिला ग्रंथालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव और विधायक रामकुमार यादव भी उपस्थित थे।

जिला ग्रंथालय के लोकार्पण हो जाने से शहर के शोर-गुल से दूर शांत वातावरण में बैठकर विद्यार्थी यूपीएससी, पीएससी, नीट, जेईई, बैंक और व्यापम जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।पुस्तक पठन में रूचि रखने वाले लोगों को भी विविध विधाओं और विषयगत ज्ञान पर आधारित किताबों का अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी।

पेंड्री स्थित इस शासकीय डिजिटल लाईब्रेरी में 6 हजार से अधिक पुस्तकों के साथ ही विभिन्न पत्र-पत्रिकाएं, महापुरूषों की जीवनी पर आधारित पुस्तकें और डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है।यूपीएससी, पीएससी, नीट, जेईई, बैंक और व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग से बैठ कर अध्ययन की व्यवस्था है। लाइब्रेरी पूर्णतः वाई-फाई सुविधा से लेस है।

डिजिटल सूचना के लिए कम्प्यूटर लैब भी तैयार किया गया है। लाइब्रेरी में पेयजल, प्रसाधन सहित लॉकर रूम आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। इसका लाभ आमजनों और जिलेवासियों को मिलेगा। इस अवसर पर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, जिला पंचायत सीईओ तीर्थ राज अग्रवाल, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : सचिव संघ के हड़ताल को लेकर प्रदेश व संभाग स्तर के पदाधिकारियों का दौरा,बस्तर के अनेक जिलों व ब्लाॅक में पहूंच पंचायत सचिवों को ऊर्जा देते कहा सरकार के किसी भी दमनकारी दबावों से नहीं डरना है, 25 सालों की लड़ाई सफलता के बाद थमेगी,कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img