कांकेर में बीजेपी प्रत्याशी का देवर पैसे बांटते हुआ गिरफ्तार , 50 रूपये के नकली नोट बरामद | 

0
6

राकेश शुक्ला / 

कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के देवर को मतदाताओं को नकली नोट बांटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी राबिया मेमन के देवर मोहम्मद शकील को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह मतदाताओं को नकली नोट बांट रहा था। और भाजपा उम्मीदवार के चुनाव जीतने के बाद 50 रुपये के नोट के बदले वोटरों को दो हजार रुपये देने की बात कह रहा था।

एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मतदान के दौरान नकली नोट के साथ मोहम्मद शकील को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ चुनाव को प्रभावित करने का मामला भी दर्ज किया गया है

वही, भाजपा प्रत्याशी के देवर की गिरफ्तारी के बाद कांकेर के भाजपा सांसद मोहन मंडावी कोतवाली थाना पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी युवक को थाने में रोक कर उसके मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित किया गया है। 

बता दें कि आरोपी द्वारा स्थानीय वोटरों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए नकली नोट बांट रहा था। पकड़े गए युवक के पास से 50 रुपये के 20 नकली नोट बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। यह पूरा मामला कांकेर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नँबर 6 संजय नगर का है।