छत्तीसगढ़ के सूफी गायक कलाकार मदन सिंह चौहान को पद्मश्री सम्मान , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

0
12

रायपुर / गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है । इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है । पद्मश्री पाने वालों में छत्तीसगढ़ से संगीत के लिए समर्पित सूफी गायक कलाकार मदन सिंह चौहान का भी नाम है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के संगीतज्ञ मदन सिंह चौहान ‘गुरूजी‘ को कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मान की घोषणा होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । भूपेश ने कहा कि चौहान गुरुजी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीत शिक्षक, गजल गायक और सूफी गायक हैं । उन्होंने अपना पूरा जीवन संगीत साधना के लिए समर्पित कर दिया । उनकी यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली है ।

आज केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध मदन सिंह चैहान का जन्म 15 अक्टूबर 1947 को हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस वर्ष मार्च-अप्रैल में राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले समारोह में श्री मदन सिंह चैहान को पद्मश्री सम्मान से अलंकृत करेंगे।