रायपुर। सालों से चले आ रहे अयोध्या मंदिर/मस्जिद विवाद का फैसला आने वाला है जीसे लेकर देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देश मे शांति बनाए रखने लगातार अपील की जा रही है।इसी क्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भी आपसी सद्भाव और शांति बनाने अपील की है वही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महा निर्देशक से चर्चा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।।उन्होंने ने कहा है कि अयोध्या मसले पर अधिकृत स्त्रोतों से मिलने वाली खबरों पर ही विश्वास करें और अफ़वाहों के साथ सोशल मीडिया फेक न्यूज और अफवाहों से दूर रहें।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर से ही फोन पर मुख्य सचिव और डीजीपी से चर्चा कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए,और पुलिस को 24 घंटे चौकन्ना रहने, इंटेलिजेंस को पुख्ता करने हिदायत दी हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते जिला प्रशासन ने कल जिले के शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है । आज सुबह से सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर भारतीदासन ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर कल शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। एसएसपी आरिफ शेख ने कलेक्टर से शराब दुकानें बंद रखने का आग्रह किया था।
पुलिस ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अयोध्या में रामजन्म भूमि में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले फ़ैसले के मद्देनज़र क़ानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुवे सभी सोशल मीडिया के ग्रूप ऐड्मिन को अर्लर्ट करते हुवे महत्वपूर्ण जानकारी दिया है जो इस प्रकार है 1- सभी ग्रूप एडमिन ग्रूप की सेटिंग ONLY ADMIN CAN POST में रखे 2- किसी भी प्रकार के भड़काउ, आपत्तिजनक एवं साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले संदेश को प्रचारित न करे । ऐसे संदेश प्रसारित होने पर सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी सम्बंधित ग्रूप के ग्रूप एडमिन की होगी । तथा सम्बंधित ग्रूप के एडमिन पर क़ानूनी कार्रवाई होगी 3- इसके अलावा किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुचाने पोस्ट करने या उसे शेयर करने वालों पर सक्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी । साथ ही राजधानी पुलिस ने सभी नागरिकों से आपसी सदभाव एवं शांति बनाए रखने की अपील की है ।