मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए ‘डोनेशन ऑन व्हील अभियान’ में भेंट किए राशन के एक हजार पैकेट

0
9

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के लिए ‘डोनेशन ऑन व्हील अभियान’ के तहत राशन के 1000 पैकेट भेंट किए। उन्होंने आज सवेरे यहां अपने निवास पर डोनेशन ऑन व्हील अभियान के वाहन को प्रतीक स्वरूप कुछ पैकेट अपने हाथों से भेंट किए। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री बघेल द्वारा उपलब्ध कराए गए राहत पैकेट में 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 2 किलो आटा, आधा किलो नमक, हल्दी, एक साबुन और बिस्कुट शामिल है। राशन के ये पैकेट लोक कलाकारों को वितरित किए जाएंगे।

स्मार्ट सिटी के जी.एम. कम्युनिकेशन आशीष मिश्रा ने बताया कि डोनेशन ऑन व्हील अभियान के तहत शहरवासियों से इकट्ठे किए गए राशन के 37000 पैकेट जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए गए हैं । इसी तरह लगभग ढाई लाख लोगों को भोजन कराया जा रहा है । रायपुर शहर में इसके लिए 10 किचन संचालित किए जा रहे हैं।