CM Arvind Kejriwal Bail: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर नहीं मिली अंतरिम जमानत, दिल्‍ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

0
139

नई दिल्‍ली: CM Arvind Kejriwal Bail: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से कोर्ट से राहत नहीं मिल सकी है. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. साथ ही अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसमें दिल्‍ली के सीएम ने ED द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को अदालत में चुनौती दी है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी को अवैध बताए जाने वाले सीएम केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाने में पांच से सात दिन का वक्‍त लग सकता है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन भ्रष्‍टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल फिलहाल सीबीआई की हिरासत में हैं.