Site icon News Today Chhattisgarh

मुख्यमंत्री ने की अपील, बाहर से आने वाले न छुपाए जानकारी, क्वारेंटाईन का करें पालन

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी किसी भी तरह से न छुपाए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी क्वारेंटाइन नियम का पालन करें तभी हम सभी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने में सफल हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि आज प्रदेश में  कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज की पुष्टि हुई है ये सभी बाहर से आए हुए लोग थे और सरकार द्वारा उन्हें निर्धारित क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था जहां परीक्षण उपरांत उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो सकी है। इन लोगो के क्वारेंटाइन सेंटर में रुके होने के कारण इनके स्वास्थ्य की जांच हो सकी और उन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया जा सका है|

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शराब दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमियों की उमड़ी भीड़ , सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां , व्यवस्था बनाने पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत , देखे वीडियों

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में पहले भी लोगों को कहा गया है कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी दे और उन्हें निर्धारित क्वारेंटाइन का पालन कराएं ताकि अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

Exit mobile version