गंगा नदी में गिरते-गिरते बचे उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंग नाथन, गंगा घाट में पूजा के वक़्त हुआ हादसा,वीडियो वायरल

0
10

हरिद्वार वेब डेस्क / उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रंगनाथन गंगा नदी में डूबते – डूबते बालबाल बचे | घटना उस वक़्त हुई जब वे देवप्रयाग में पूजा पाठ कर रहे थे | पंडितों से घिरे रंगनाथन गंगा जी का आचमन करने जैसे ही पानी को छूने पहुंचे उनका पैर फिसल गया | हालाँकि मौके पर मौजूद पंडितों और उनके अर्दली ने उन्हें फ़ौरन पानी से बाहर खींच लिया | उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | नीली शर्ट और काली पेंट पहने रंगनाथन गंगा घाट पर लोहे की चैन पकड़ कर नीचे उतरते है | इस दौरान एकाएक उनका नियंत्रण बिगड़ जाता है | हालाँकि मौके पर मौजूद लोग उन्हें थाम लेते है |