छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तनूजा सलाम पहुंची सुदूर वनांचल क्षेत्र में, ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

0
24

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / ग्रामीण विकास के क्षेत्र में राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों में आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण और कारगर माने जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की नवीन पहचान बन रही नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश एवं जिला स्तर पर अधिकारियों द्वारा निरंतर निरीक्षण दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं , जिससे कि ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की सूक्ष्मता से मानिटरिंग की जा सके ।

उपरोक्त दौरा कार्यक्रम में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव तनुजा सलाम द्वारा सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण दौरा किया गया । दौरा कार्यक्रम में आज जनपद पंचायत, मोहला एवं मानपुर के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण दौरे में सामुदायिक बाड़ी, गौठान, चारागाह, वृक्षारोपण, तालाब में मत्स्य पालन , मुर्गी- बकरी शेड, पशुपालन, वन धन केंद्र में शहद उत्पादन एवं स्व-सहायता समूह द्वारा प्राप्त किए जा रहे प्रशिक्षण के कार्यों का निरीक्षण किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मोहला ब्लॉक के ग्राम पंचायत-पालंदुर का निरीक्षण किया गया , जहां के गौठान में क्रय किए गए गोबर की मात्रा , उत्पादित हो रहे खाद की मात्रा की जानकारी ली गई ।

पानी की कमी को देखते हुए सचिव को तत्काल पानी की उपलब्धता हेतु फटकार लगाई गई एवं स्व-सहायता समूह हेतु निर्माणाधीन वर्कशेड को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने हेतु तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया, जिसके बाद ग्राम पंचायत-कुमली का निरीक्षण किया गया, वहां क्रय गोबर की मात्रा के आधार पर तत्काल वर्मी कंपोस्ट टैंक निर्माण हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पश्चात जनपद पंचायत-मानपुर के ग्राम पंचायत, पानाबरस में निर्मित वन धन केंद्र में चल रहे शहद प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया एवं केंद्र में उपस्थित स्व-सहायता समूह की महिलाओं से शहद प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली गई एवं उससे होने वाले लाभ, आय एवं व्यय की जानकारी प्राप्त कर आज के समय में प्राप्त हो रही 7000 से 10000 रुपये की आय एवं नियमित विक्रय हेतु मांग के बारे में सुनकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सलाम द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं केंद्र में कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सलाम का उक्त केंद्र में कार्य किए जाने हेतु मौका देने के संबंध में आभार व्यक्त किया गया ।

केंद्र में निर्मित हो रहे शुद्ध शहद की मांग अब आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही है एवं क्षेत्रीय दुकानदारों द्वारा आज इस शहद ” *राजवन हनी”* की बिक्री को लेकर हो रहे आय एवं फसल प्रमाणित होने से क्षेत्रीय उत्पाद के प्रति विश्वास एवं गुणवत्ता के प्रति भरोसा देखा जा सकता है ।

सलाम द्वारा स्व-सहायता समूह को ऐसे ही निरंतर गुणवत्ता के साथ कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके पश्चात ग्राम पंचायत, उरझे के गौठन का निरीक्षण किया स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित चारागाह में मक्के की फसल को लहलहाता देख सलाम द्वारा भारी प्रसन्नता व्यक्त की गई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डी.डी. मंडले द्वारा उक्त फसल के दोहरे उपयोग अर्थात प्राप्त होने वाले मक्के के दाने से स्व-सहायता समूह को पृथक आय एवं उत्पादित होने वाले चारे से जानवरों को खिलाए जाने के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही गौठान में निर्मित बाड़ी में भिन्न- भिन्न प्रकार की सब्जियां, फलदार पौधे से होने वाली आय के बारे में स्व-सहायता समूह द्वारा जानकारी प्रदान करते हुए कोरोना काल के समय में आय का मुख्य स्रोत बनने वाली इस बाड़ी योजना का उन्हें लाभ दिलाने हेतु आभार व्यक्त किया गया ।

सलाम द्वारा उक्त गौठान में ही निर्मित हो रहे डबरी हेतु कार्यरत स्व-सहायता समूह के मछली पालन किए जाने मछली बीज उपलब्ध कराए जाने हेतु तत्काल निर्देशित किया गया एवं कार्यरत स्व-सहायता समूह की रूचि को देखते हुए बकरी शेड एवं मुर्गी सेड निर्माण हेतु तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाने की सहमति दिए गए, जिसके पश्चात ग्राम पंचायत-इरा गांव के गौठन का निरीक्षण किया गया, जहां मुरूम भूमि में भी बड़ी ही सुंदरता से लगाए गए बाड़ी में सब्जी उत्पादों फलदार पौधों एवं प्राप्त हो रही आय की जानकारी दी गई । साथ ही गौठान में निर्मित गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद की जानकारी एवं भविष्य में होने लाभ की जानकारी दी गई, जिस पर सलाम ने उन्हें आत्म- निर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया ।

ततपश्चात ग्रामपंचायत भरीटोला में स्व-सहायता समूह के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहां स्व-सहायता समूह की महिलाओं को गोबर से निर्मित होने वाली विभिन्न सामग्रियां जैसे दीया, धूपबत्ती, अगरबत्ती, हवन सामग्री के निर्माण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था, वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण पश्चात सामग्री निर्माण कर सलाम को दिखलाया गया, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सलाम ने उन्हें गौठान में आ रहे गोबर से उक्त सामग्री का निर्माण कर का गोठान को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में तैयार किए जाने हेतु भरसक प्रयास किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

दौरा कार्यक्रम में तनुजा सलाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर डी डी मंडले, सहायक परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रदीप कुमार सहारे, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा फैज मेमन एवं जनपद पंचायत के समस्त अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l