मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकाल में तैनात हुए आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 अफसरों का किया तबादला, कई और कतार में

0
20

रिपोर्टर – मनोज सागर 

भोपाल / मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यकाल में तैनात किये गए कलेक्टर और सचिव समेत अन्य बड़े स्तरों पर सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य की शिवराज सरकार ने शनिवार देर रात प्रशासन स्तर पर फेरबदल करते हुए करीब 38 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया।

सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक जनसंपर्क आयुक्त पी नहररि को हटा कर सुदाम पी खाड़े को अब जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग के साथ उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वरिष्ठ आईएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है।

एम गोपाल रेड्डी को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा को हटाकर राजीवचंद्र दुबे को जिम्मेदारी दी गई है।  नरेश कुमार पाल को शहडोल संभाग का आयुक्त, रेनु तिवारी को आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण, अजीत कुमार को आयुक्त नगर और ग्राम निवेश बनाया गया है 

आशीष सक्सेना को आयुक्त सहकारिता, मोहन लाल मीना को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, स्वाति मीणा नायक को संचालक महिला एवं बाल विकास, छवि भारद्धाज को संचालक एनआरएचएम, विशेष गढ़पाले को प्रबंध संचालक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड,तेजस्वी एस नायक को प्रबंध संचालक जल निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

ये भी पढ़े : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को फिर करोड़ों का चूना , बैंक की शिकायत से पहले देश छोड़ फरार हुए तीन बिजनसमैन, बैंकों को 411 करोड़ का चूना , नीरव मोदी- मेहुल चौकसी-विजय माल्या की तर्ज पर राम देव इंटरनैशनल के तीन प्रमोटर्स देश छोड़कर फरार     

पल्लवी जैन गोविल को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से हटा कर उनकी जगह फैज अहमद किदवई को विभाग की कमान सौंपी गई है। पल्लवी जैन गोविल को आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का जिम्मा दिया गया है।

ये भी पढ़े : इस देश ने हटा दिया था लॉकडाउन, केस बढ़े तो दोबारा लगाना पड़ा , अब ऐसे ही हालात बन रहे है भारत में , कही हमारा देश भी इस राह पर तो नहीं , 17 मई के बाद लॉकडाउन ओपन या क्लोज ? देशभर में बढ़ा कोरोना का संक्रमण

प्रतीक हजेला को प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही में गठित शिवराज सरकार के इस कार्यकाल में यह पहला और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है।