छिंदवाड़ा। Chhindwara News: नागपुर-छिंदवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाघोड़ा के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कार में दो लोग सवार थे, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। तेज गर्मी के इन दिनों वाहनों में अचानक आग लगने की घटनाएं बढ़ रही बीते माह सौसर नगर और मोहगांव में दुपहिया वाहन में भी आग लगी थी।
देखते ही देखते आग पूरे कार में फैल गई
जानकारी के अनुसार वाघोड़ा में नागपुर-छिंदवाड़ा हाइवे पर रविवार की दोपहर में 3 बजे के लगभग चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कार में फैल गई। कार में सवार दो लोग तुरंत बाहर निकले। कार के इंजन का हिस्सा पूरी तरह जल गया है। सूचना पर लोधीखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
छिंदवाड़ा से नागपुर जा रहे कार सवार दोनों सुरक्षित
पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एम एच 20 बी एन 6107 में आग लगी है, जिसमें दो लोग बैठे थे। वह छिंदवाड़ा से नागपुर जा रहे थे। कार में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चला है लेकिन कर में एसी शुरू करने के बाद आग लगना बताया जा रहा है।