Friday, September 20, 2024
HomeBureaucratsकल सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ का दंगल ,नान घोटाले और अशोक चतुर्वेदी...

कल सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ का दंगल ,नान घोटाले और अशोक चतुर्वेदी मामले की निर्णायक सुनवाई…..

दिल्ली / रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की छापेमार कार्यवाही के बीच कल सुप्रीम कोर्ट में दो महत्वपूर्ण मामलो की सुनवाई होनी है | नान घोटाले को लेकर ईडी और छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने है | चीफ जस्टिस की बेंच में यह सुनवाई दोपहर लंच ब्रेक के बाद होगी |

जबकि इसी बेंच में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चतुर्वेदी और राज्य सरकार के बीच एक बार फिर तीखी बहस के आसार है | यह सुनवाई भी दोपहर बाद होगी | चतुर्वेदी ने अपनी याचिका में छत्तीसगढ़ पुलिस और उसके अफसरों पर गैर कानूनी रूप से उनके घर में दाखिल होने और परिजनों को नजरबन्द रखने का आरोप लगाया है |राज्य सरकार की ओर से कपिल सिब्बल अदालत में पैरवी करेंगे |

जबकि याचिकाकर्ता अशोक चतुर्वेदी की ओर से अधिवक्ता आशुतोष पांडे अपना पक्ष रखेंगे | दोनों ही मामलो में गरमा -गरम बहस के आसार है |   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img