छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पुलिस ट्रेनिंग संस्थान PTS ‘माना’ के सामने ही उड़ रही है कानून की धज्जियां, हुक्के के धुएं में उड़ गए क़ानूनी प्रावधान, संचालकों की दलील, खुले आम बिकती है पुलिस , देखे वीडियों 

0
5

रायपुर / छत्तीसगढ़ में हुक्का बार पर पाबंदी लगा दी गई है | लेकिन ये पाबंदी चंद पुलिस कर्मियों की लापरवाही और लालच के चलते विवादों में घिरती जा रही है | सिर्फ चंद पुलिस कर्मी ही नहीं बल्कि राज्य के आबकारी अमले की निष्क्रिय कार्यप्रणाली के कारण भी हुक्का बार पर पाबंदी का फरमान धुएं में उड़ रहा है | राजधानी रायपुर के अय्याशी मार्ग-वीआईपी रोड पर तमाम  हुक्का बार अब भी पहले जैसे ही संचालित हो रहे है | यहां खुल्लेआम ना केवल हुक्का बल्कि शराब भी परोसी जा रही है | यकीन नहीं आता तो वीडियों और ऐसे होटलों-रेस्टारेंट का बिल भी देखिये | आपको को अंदाजा लग जाएगा कि कितनी बेफिक्री के साथ कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है | 

ये नजारा रायपुर के पीटीएस चौक स्थित अय्याशी गृह का है | यहां रात भर धड़ल्ले से हुक्का के कश और शराब का जाम छलकता है | यहां आने वाले लोगों को एक दूसरे की नजर से बचाने के लिए बैठकी के स्थान को सफ़ेद पर्दो से ढक दिया गया है | ताकि उनकी निजता बरकरार रहे | आमतौर पर इस तरह के गैर-क़ानूनी कदम चोरी छिपे उठाये जाते है ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके | लेकिन पीटीएस चौक स्थित तमाम हुक्का बार और होटलों में धुएं का गुबार और छलकते जाम सरेआम देखे जा सकते है | 

रायपुर के माना स्थित पीटीएस चौराहा , प्रदेश का सबसे पुराना पुलिस ट्रेनिंग संस्थान है | यहां प्रदेश के कोने कोने से पुलिस कर्मी ट्रेनिंग लेने आते है | लेकिन सुबह से लेकर रात तक यहां की होटलों और रेस्टारेंट में कानून की उड़ती धज्जियां देखकर उनके हौसले पस्त हो जाते है | वो मान बैठे है कि कानून बनाने वालों और उसे लागू करने वालों से कही ज्यादा ताकतवर वो सफेदपोश कारोबारी है , जिनकी दहलीज पर कायदे कानून दम तोड़ देते है |

पुलिस कर्मी खुद बताते है कि स्थानीय माना थाने की पेट्रोलिंग स्टाफ अय्याशी के ऐसे ठिकानों के बाहर खड़ी रहती है | जबकि भीतर वही सब कुछ होता है जिसे रोकने के निर्देश मिलते है | 

पीटीएस के इस हुक्का सेंटर में रातभर महफ़िल सजती है | होटल में मौजूद जिम्मेदार शख्स से जब सरेआम उड़ रही कानून की धज्जियाँ का सच पूछा जाता है तो वे ताल ठोक कर कहते है कि यहां सब कुछ बिकता है | बस सेटिंग करने का हुनर चाहिए |  

आप जानकर हैरत में पड़ जायेंगे कि रायपुर के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने हुक्के बार पर पाबंदी की नींव रखी थी | उन्होंने तल्ख़ अंदाज में निर्देश भी दिया था कि जिन इलाकों में हुक्का बार संचालित पाया जायेगा वहां का थाना स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी | लेकिन जिस तरह से खुल्लेआम हुक्का बार संचालित हो रहे है , उससे साफ़ है कि कुछ जिम्मेदार पुलिस कर्मियों ने उनके आदेशों को भी हवा में उड़ा दिया है |