Site icon News Today Chhattisgarh

नजर हटी दुर्घटना घटी के शिकार हो गए छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल, महिला एएसपी के स्वीकारनामे के बाद अटकलों पर लगा विराम, तस्वीरे झूठ नहीं बोलती, दोनों असल शख्स आ गए सामने, सोशल मीडिया में अफवाह फ़ैलाने वालों पर गौर फरमाने की जरुरत

रायपुर / छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल किसी शख्स की नज़रों के दोष के शिकार हो गए | लगता है इस शख्स ने सरसरी तौर पर एक तस्वीर पर नजर दौड़ाई और अपनी दिमागी कीड़े को चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल के ऊपर उछाल दिया | दरअसल शनिवार को एक तस्वीर के साथ चंद इबारते लिखे होने वाला समाचार सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ | इस तस्वीर में हाथों में छतरी लिए खड़ा शख्स हु बा हु वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरपी मंडल की कदकाठी वाला नजर आ रहा था | जबकि उनके साथ खड़ी एक महिला को लेकर दावा किया जा रहा था कि वे मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उप सचिव है |

इस महिला अफसर के नाम की तस्दीक करते हुए यह दावा किया जा रहा था कि वे इतनी पॉवरफुल है कि राज्य के चीफ सेक्रेटरी को उन्हें बारिश से बचाने के लिए खुद छतरी तान कर खड़ा होना पड़ा | पहली नजर में छतरी हाथों में पकड़ा शख्स आरपी मंडल के होने का आभास लोगों को दिलाते रहा | लेकिन जब इस तस्वीर की बारीकी से पड़ताल की गई तब असलियत सामने आ गई | मामला नजर हटी दुर्घटना घटी की तर्ज पर दिखाई दिया | दरअसल हाथों में छतरी थामे खड़े शख्स की कलाई में एक घड़ी दिखाई दी, इस घड़ी ने इस रहस्य पर से फ़ौरन पर्दा हटा दिया |

दरअसल चीफ सेक्रेटरी आरपी मंडल हाथों में ना तो घड़ी पहनते है, ना ही शरीर में कोई आभूषण | बताया जाता है कि वर्षों पहले शिरडी यात्रा में जाने के बाद उन्होंने साईं के सामने हाथों में घड़ी समेत शरीर के तमाम आभूषणों का त्याग कर दिया था | बताया जाता है कि वर्ष 2013 से ही वे इन सबसे दूरियां बना चुके है | इस बीच वह महिला भी सामने आ गई, जो छतरी के नीचे खड़ी नजर आ रही थी | यह महिला बलौदाबाजार जिले में पदस्थ एएसपी निवेदिता पॉल बताई जा है | जबकि हाथों में छतरी लिए उन्हें बारिश से बचा रहा शख्स उनका अधीनस्त डीएसपी संजय तिवारी के रूप में शिनाख्त हुआ है | 

सोशल मीडिया में इस तस्वीर के वायरल होने के बाद एसपी निवेदिता पॉल ने कहा कि वारयल हो रही तस्वीर उनकी है | उन्होंने कहा कि तस्वीर सही है, लेकिन उसमे लिखा हुआ कैप्शन दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने बताया कि इस तस्वीर में उनके साथ में दिख रहे अफसर एसडीओपी संजय तिवारी है | उनके मुताबिक स्थानीय विधायक के पिता की तेरहवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वे पहुंची थी | ये तस्वीर इसी दिन ली गई थी | उन्होंने कहा कि लोग बेवजह ही गलत कैप्शन के साथ इसे पोस्ट कर रहे है, ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का आत्मसमर्पण या महिला सम्मान की अनोखी दास्तान ? सोशल मीडिया में छाई तस्वीर, एडिशनल एसपी और एक डीएसपी की तस्वीरों का भी दावा, मुँह में लगे मास्क ने बढ़ाई लोगों की बेचैनी, राजनैतिक और प्रशासनिक हलकों में माथा पच्ची का दौर शुरू

Exit mobile version