Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की सुनवाई अब चीफ...

छत्तीसगढ़ के 36 हजार करोड़ के नान घोटाले की सुनवाई अब चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच में,ED ने केस किया मेंशन, जल्द सुनवाई के आसार

दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नान घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर बहस हुई। ED और राज्य सरकार व आरोपी अनिल टुटेजा के वकीलों ने एक बार फिर कोर्ट के सामने जिरह की। भ्रष्टाचार के इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने मामला स्वयं सुनने का फैसला किया है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि चीफ जस्टिस की बेंच में शामिल जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस रविंद्र भट्ट मामले की अगली सुनवाई करेंगे।

यह भी बताया जा रहा है कि आज हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए ED ने मामले को फिर मेंशन किया। बताया जा रहा है कि आज ही प्रकरण की लिस्टिंग होने और सुनवाई की नई तिथि मिलने के आसार है। इसके पूर्व नान घोटाले मामले की सुनवाई तत्कालीन चीफ जस्टिस यूयू ललित की बेंच में चल रही थी। लेकिन उनके रिटायर होने के बाद नई बेंच में मामले की सुनवाई को लेकर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच जमकर बहस हुई थी। फिलहाल राज्य की जनता को नई तिथि का इंतजार है। CJI के बेंच में मामले की सुनवाई पर मुहर लगते ही ED के खेमे में खुशी देखे गई।   

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img