Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगड़ के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट फिर अटके, शनिवार तक जारी...

छत्तीसगड़ के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट फिर अटके, शनिवार तक जारी होने थे परिणाम, अब आगामी सप्ताह में नतीजे आनेके संकेत

रायपुर / प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम फिर अटक गए। बीते सोमवार तक नतीजे आने की चर्चा पर माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 21 जून तक का समय दिया गया था। शनिवार और रविवार को छुट्‌टी और रिजल्ट में कुछ प्रक्रियाएं अधूरी होने की वजह से इसे जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों ने अब आगामी सप्ताह में नतीजे आने के संकेत दिए हैं। रिजल्ट जारी करने की तैयारी आखिरी दौर में हैं। बोर्ड परीक्षा मार्च में हुई थी। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश और प्रदेश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। कुछ विषय के पेपर रद्द कर दिए गए थे। स्टूडेंट्स को उनके पूर्व के परफॉर्मेंस के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। करीब साढ़े तीन हजार छात्रों को बोनस नंबर मिलेगा। यह नंबर उन्हें खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस समेत अन्य कैटेगरी में मिलेंगे। दसवी की बोर्ड परीक्षा में 3,87,542 छात्र हैं। बारहवी में छात्र संख्या 2,72,809 है। 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img