
रायपुर / छत्तीसगढ़ विधान सभा में गुरुवार का दिन यादगार बन गया | इस दिन राजभाषा दिवस के मौके पर सदन में प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की प्रिय छत्तीसगढ़ी भाषा में सदन का कामकाज हुआ | विधान सभा में दैनिक कामकाज के दौरान अफसरों से लेकर विधायकों की जुबान पर रसीली छत्तीसगढ़ी बोली के बोल फूट रहे थे | विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने तो अपनी ही अदा में धारा प्रवाह छत्तीसगढ़ी में बातचीत की | प्रश्नकाल में भी इस मीठी बोली की स्वर लहरियां सदन में गूंज रही थी | छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान इस बोली के जरिये साफतौर पर झलक रहा था | सत्ताधारी दल के अलावा विपक्षियों ने भी अपनी बोली से छत्तीसगढ़ की समस्याओं और उसके निदान पर खास टिप्णियां की | शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रांची दौरा समाप्त कर जब रायपुर पहुंचे , तो उन्हें राजभाषा दिवस के इस महत्वपूर्ण कदम की जानकारी लगी | फौरन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी छत्तीसगढ़ी में शुरू हो गए |