CHHATTISGARH WEATHER UPDATE: हीट वेव की चपेट में समूचा छत्तीसगढ़, पारा 46 डिग्री से पार, आज लू के लिए येलो अलर्ट जारी, एक जून के बाद हो सकती हैं बारिश..

0
68

रायपुर: CHHATTISGARH WEATHER UPDATE: नौतपा का आज छठा दिन है. इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश में इसका असर दिखा रहा हैं। प्रचंड गर्मी सरे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा हैं। राजधानी रायपुर में कल तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं सबसे गर्म जगह रायगढ़ 46.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रहा.

31 मई तक तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. 31 मई से 2 जून के बीच बारिश की होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज के लिए लू (हिटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, जंजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा और महासमुंद जिलों में एक दो पॉकेट में उष्ण रात्रि की स्थिति होने की संभावना है.